आज के ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की JEE Main and JEE Advance क्या है पूरी जानकारी देंगे |
लोग बोलते है भाई कुछ ना करो ना तो इंजीनियरिंग कर लो यह बेस्ट है यह सब डायलॉग तो आपने अक्सरअपने घर में हर किसी के मुंह से सुना होगा नमस्कार दोस्तों आप सभी को हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है | अभी के दौर में इंजीनियर,JEE और JEE Advance इन सभी चीजों के बारे में बारे में डिटेल में इस ब्लॉग के अंदर जानेंगे |
अगर आप भी इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप इतना तो जानते ही होंगे कि इंजीनियर बनने के लिए Be(Bachelor of Engineering ) बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या फिर B.Tec (Bachelor of Technology) बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी करना होता है पर आप क्या जानते हैं कि BE और B.Tec करने के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी कि इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम देना होता है तभी आपको किसी Engineering कॉलेज में एडमिशन मिलता है तो आज का हमारा जो सब्जेक्ट है JEE वो एक नेशनल लेवल की एंट्रेंस एग्जाम ही है अगर आप भी Engineer बनने का सपना देखते है तो ये बहुत जरुरी है की आपको सही समय पर सही जानकारी मिले | आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपको आपके सपने को पूरा करने में पूरी मदद करें हम यहां पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी कि (Joint Entrance Examination) यानि की JEE के बारे में बात करेंगे |
JEE Main और JEE Advance क्या होता है?और उसकी पूरी जानकारी हमें उम्मीद है की आपको ये जानकारी जरूर पसंद आएँगी |
तो सबसे पहले हम ये जानते है JEE Main क्या होता है ?
Engineering में एडमिशन लेने के लिए बैसे तो स्टेट लेवल पर कई Exams होते है किन्तु नेशनल लेवल पर ली जाने वाली Exams में से JEE एक है JEE Main Engineering Collage में एडमिशन के लिए ली जाने वाली वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जो CBSE के द्वारा वर्ष में 2 बार Conduct की जाती है | कुछ सालों पहले से JEE को 2 भागो में बाँट दिया गया है पहला JEE Main और दूसरा JEE Advance.
तो अगर बात करे JEE Main कौन दे सकता है |
11th और 12th Physics,Chemistry,Math's से पास करने वाला छात्र वह छात्र जो 12th Class में पढ़ रहे है | 12th या सेम class Physics,Chemistry, Maths के साथ पास होना अनिवार्य है |
अगर बात कि जाय JEE Mains करने से कहाँ admission मिलेगा ?
अगर आपने ये Exam में काफी अच्छा Score किया है तो आपको NIT,IIIT जैसे प्रतिष्ठित Collage में Admission मिल सकता है | इसके आलावा काम Score होने पर आपको दूसरे अच्छे Engineering Collage में प्रवेश मिल जायेगा | मतलब साफ है आपका Score जितना अच्छा होगा आपको उतना ही अच्छा Collage मिलेगा |
JEE Main का पेपर कैसा होता है ?
JEE Main की एग्जाम ऑनलाइन होती है इस Exam में कुल 90 Question होते हैप्रत्येक विषय (Physics,Chemistry,maths) के 30-30 प्रश्न होते है | Total 360 नंबर का Question इस पेपर में पूछे जाते है | सभी question Objective Type के होते है | 1 Question के 4 जबाब होते है 4 जबाब में से एक जबाब Select करना होता है| प्रत्येक गलत answer का 1/4 नंबर कटा जाता है ,मतलब गलत answer की Negative Marking होती है
JEE Main कितनी बार दे सकते है ?
जब आप 12th में पढ़ रहे होते है तभी से लेकर अगले 3 सालों तक आप JEE Main की Exam दे सकते है| प्रत्येक वर्ष 2 बार यह Exam ली जाती है | इस तरह से आप अधिकतम 6 बार यह पेपर दे सकते है | तो मेरे प्यारो दोस्तों यह थी कुछ सामान्य जानकारी JEE Main से जुड़ी |
और अब हम बात करेंगे JEE Advance क्या होता है ?
JEE Advance भी JEE Main की तरह Engineering Colleges में admission के लिए ली जाने वाली एक Entrance Exam है,लेकिन advance और Main में बहुत अंतर हैं यह JEE Main का एक अगला लेवल है | इसमें जो छात्र बैठते है Exam देने के लिए JEE Main के Top एक लाख पचास हजार छात्र होते है और इसमें से पास छात्रों के IIT जैसे Collages में Admission मिलता है |
JEE Advance कौन दे सकता है ?
वह छात्र जो में 75% अंको के साथ पास होना (Gen & obc 75%) जनरल एंड ओबीसी 75% एसटी एससी पीडब्ल्यूडी 65% वह छात्र जो जिसकी JEE Main के रिजल्ट में करीब Rank दो लाख के अंदर हो | सिर्फ वह दे सकते हैं मतलब यह कि सिर्फ डेढ़ लाख छात्र ही JEE Advance को दे सकते हैं | वह छात्र जिसकी उम्र 25 साल से ज्यादा ना हो | कोई भी छात्र अधिकतम 2 Times/years तक JEE Advance दे सकता है | और चौथी बात यह कि कोई भी स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा 2 बार 2 साल तक की JEE ADvance दे सकता है |
JEE Advance करने से कहाँ एडमिशन मिलेगा ?
JEE Advance IIT(Indian Institute of Technology) आईटीआई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में एडमिशन के लिए जानी जाती है,लेकिन IIT के अलावा और भी कुछ बड़े Collage है जिसके आधार पर ही प्रवेश मिलता है |
इन कॉलेज में निम्न प्रमुख Collage है:-
1. Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology (RGIPT) Rae Barele
2. Indian Institute of Science Education and Research (IISER) तिरूअनन्तपुरम,भोपाल,मोहाली,कोलकोता,पुणे
3 . Indian Institute of Space Science and Technology (IIST) तिरूअनन्तपुरम
JEE Advance का पेपर Pattern केस होता है ?
यह Exam देश की सबसे कठिन एग्जाम में एक Exam माना जाता है | इस Exam को पास करने के लिए बहुत मेहनत और लगन की जरुरत होती है | आप एक सही योजना और सही मार्गदर्शन में इस परीक्षा को पास कर सकते है | Online माध्यम से होने वाली Exam Objective Type होती है और इसमें भी Negative Marking होती है | यह परीक्षा 2 परत में होती है प्रत्येक exam में Physics,Chemistryऔर maths के पेपर होते है |
JEE Advance के लिए आवेदन कैसे करे ?
तो ये था JEE Main और JEE Advance की जानकारी और हमको उम्मीद है ये जानकारी आपको बहुत हेल्पफुल लगी होगी और आपके आगे काम आएँगी और आपको इस विषय से ज़ुरा अन्य कोई सवाल तो तो आप comment में पूछ सकते है |
0 टिप्पणियाँ