Neet Kya Hota hai | NEET क्या है | What is NEET With Full Information? - Hindi

 आज हम आपको NEET की  पूरा जानकारी देंगे | 

कहते है की जानकारी अगर आपके पास पूरी हो तो एक्शन  लेना उस चीज पर काम करना उस गोल पर काम करना आसान हो जाता है और आपके गोल तक पहुंचने  में आपकी मदद करता है ये आर्टिकल |



 नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक बार फिर से हमारे पेज पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं NEET  के बारे में पूरी जानकारी जी हां हम सभी आगे बढ़ना चाहते हैं और इसके लिए अपने पसंदीदा फिल्ड को चुनते हैं ताकि अपनी पसंद का कैरियर बना सके इसके लिए हमें जमकर के पढ़ाई भी करनी होती है ताकि अच्छी परफॉर्मेंस से हमारे अचीवमेंट भी  हाई हो सके तो इस पूरे प्रोसेस कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर कोई राइटर बनना चाहता है तो कोई डिजाइनर इस तरह से हर फिल्ड के लिए अलग-अलग टर्म्स एंड कंडीशंस लागू होती है जिन्हे पूरा करने के बाद ही हमें हमारा मनपसंद करियर ऑप्शन मिल पाता है तो आप में से बहुत से लोग डॉक्टर बनना चाहते होंगे और उसके लिए कौन सा प्रोसेस फॉलो किया जाता है ये जानना चाहते होंगे इसलिए आज आपकी हेल्प करने के लिए ये ब्लॉग लेकर आये है जिसमें आज आपको डॉक्टर बनने के लिए कंपलसरी टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी यानी आज इस व्लॉग में आप जानेंगे कि NEET का एग्जाम कैसे आपको डॉक्टर बना सकता है तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले यह जानते हैं |



 NEET क्या है 

NEET के फुल फॉर्म होते है (National Eligibility cum Entrance Test) और ये भारत में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्सेज MBBS(MBBS stands for Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) और BDS is a (Bachelor of Dental Surgery) में एडमिशन लेने के लिए एक  क्वालीफाई एंट्रेंस एग्जाम है इस एग्जाम को क्लियर कर लेने वाले स्टूडेंट्स को इन कोर्सेज में एडमिशन मिल जाता है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA NEET  एग्जाम को कंडक्ट करती है और नीट एग्जाम दो लेवल पर होता है यूजी और पीजी नीट यूजी लेबल पर MBBS और BDS  जैसे मेडिकल कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है जबकि नीट पीजी लेबल में M.S. और M.D. जैसे मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है ये एग्जाम हर साल दश के लगभग 479 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है अब ये जानना जरुरी है की नीट की जरुरत क्यों पड़ी जो  कि इससे पहले भी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे तो जवाब यह है कि नीट  से पहले भारत में मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग 90 एग्जाम हुआ करते थे |

इनमे से AIPMT....CBSE (Central Board of Secondary Education) द्वारा करबाया जाता था और हर स्टेट भी अलग-अलग मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट करबाता था तो इस इस सिचुएशन में हर स्टूडेंट को लगभग 7 से 8 एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते थे जिससे ना केवल उन्हें बहुत प्रेशर में रहते हुए परफॉर्म करना होता था बल्कि हर एग्जाम के साथ एप्लीकेशन फीस और एंट्रेंस टेस्ट में अपीयर होने के लिए बहुत सारा खर्चा भी हुआ करता था तो फाइनेंसियल बोझ  को हटाने और टाइम और एफोर्ट को  बेस्ट होने से रोकने के लिए नीट एग्जाम लाया गया अलग-अलग एग्जाम को क्लियर करने के लिए अलग-अलग सिलेबस को पूरा करने जैसे कि इसको भी नीट एग्जाम से दूर कर दिया है क्योंकि मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए सिर्फ एक एग्जाम यानी की नीट  को क्लियर करने की जरूरत है तो इस तरीके से AIPMT और स्टेट लेबल CET जैसे Delhi-PMT,MHCET,R-PMT,WBJEE,EAMCET को रेप्लस कर दिया है | 

आगे नीट से जुड़ी कुछ इम्पोर्टेन्ट बातो की अगर हम बात करे तो नीट यूजी 2019 5 मई 2019 को हुआ और 5 जून 2019 को इसका रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया ये एक सिंगल स्टेज एग्जाम है और ये ऑफलाइन होता है | आने वाले सालो में ये एग्जाम ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन ,ये अभी तय नहीं है | 

👉ये भी पॉसिबिलिटीज है आगे होने वाले नीट साल में एक बार होने की बजाय दो बार हो | 

👉इस एग्जाम की Duration 3 Hours  होती है | 

इसमें ऑबजेक्टिव टाइप Question होते है और नेगेटिव मार्किंग भी होती है | इस एग्जाम में बैठने के लिए 12th में Physics ,Chemistry और Biology/Bio-टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट होने चाहिए और इस एग्जाम में फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी (Botany,Zoology) सब्जेक्ट के Question शामिल होते है |

नीट में अपीयर होने के लिए मैथ होना जरूरी नहीं होता है| इस  एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए जबकि इस एग्जाम के लिए कोई अप्पर एज लिमिट नहीं है इस एग्जाम में Appear होने के लिए अनरिजर्व्ड कैटिगरी के कैंडिडेट को क्लास 12th में फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी /बायोटेक्नोलॉजी सब्जेक्ट्स में मिनिमम 50% मार्क्स लाना जरूरी होता है जबकि ओबीसी,एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए यह 40% है| इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए  कैंडिडेट कितने भी Attempt ले सकता है | कैंडिडेट का  इंडियन होना जरूरी है | 

NEET एग्जाम से जुड़ी इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन लेने के बाद इसकी प्रिपरेशन से जुड़े कुछ जरूरी बातें करना भी बनता है सबसे पहले तो आप अपने करियर से जुड़ा यह सबसे इंर्पोटेंट डिसीजन अच्छे से सोच समझ कर लीजिए कि क्या वाकई में आप को डॉक्टर के तौर पर देखना चाहते है अगर जबाब हा है  तो पूरी तरीके से पूरी तरीके से अपने आप एग्जाम के लिए तैयार करने में जुट जाइये क्योकि अपने सपने को हकीकत बनाने का दम  सिर्फआप ही में है इसलिए अपना पूरा फोकस इस एग्जाम को क्रैक करने पर लगाइए इसके लिए 12th स्टैण्डर्ड का भी एग्जाम आपको अच्छे से क्लियर करना चाहिए और गौर कीजिएगा कि आपकी स्कूल एजुकेशन पर जितनी पकड़ होगी उतना ही आसान आपके लिए इस एग्जाम को करना होगा इसीलिए फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बेसिक्स को क्लियर करते हुए हैं आपको आगे बढ़ना होगा टाइम मैनेज करना सीखिए ताकि इस एग्जाम क्रैक कर ले और अपने सपनों को सच करने की प्रोसेस में आपको टाइम की कमी न महसूस हो अगर आप पहले भी नीट  दे चुके हैं और नेस्ट attempt की तैयारी में जुटे हैं तो याद रखिए लास्ट एग्जाम में होने वाली मिस्टेक का analysis जरूर कीजिए की अगर आपने क्यों किया किया किस कारन से किया 

ताकि अगले Attempt में  आप फिर से वही मिस्टेक रिपीट ना करें जिनकी वजह से आप एग्जाम को क्रैक नहीं  कर पाए थे नीट  क्लियर करने के लिए अपने वि जन को क्लियर रखिए ऑथेंटिक बुक्स की हेल्प लीजिये प्रैक्टिस करते रहिए और अपनी हेल्थ का भी ख्याल रखिए ताकि अप्प अच्छे से परफॉर्म कर सके कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लीजिये क्योकि बिना अच्छी और पूरी नींद केकिसी भी टॉपिक को आप  अच्छे से समझ नहीं सकते हैं इसका निगेटिव इम्पैक्ट आपकी बॉडी और मंद पर पड़ेगा वो अलग तो खुद को एक कमरे कमरे में बंद करके दिन रात पढ़ते रहने की बजाय सही टाइम टेबल बनाइए और अपना पूरा फोकस इस एग्जाम को क्रैक  करने पर लगा दीजिए इसके लिए आपको नार्मल  रूटीन को फॉलो करने की जरूरत होगी ना किस स्ट्रेस और न प्रेसर से भरे रूटीन की इसी लिए हेल्दी माइंड और बॉडी के साथ आप जुड़ जाइए नेक्सट नीट  एग्जाम के लिए सही गाइडेंस के साथ सही डायरेक्शन में चलते हुए इस एग्जाम को क्रैक कीजिये | 
                                                                                               All The Best👏



NEET stands for National Eligibility cum Entrance Test. It is a competitive entrance exam conducted by the National Testing Agency (NTA) in India for admission to undergraduate medical and dental courses (MBBS/BDS) in various colleges across the country.

NEET replaced multiple entrance exams previously held for medical courses, such as AIPMT, AIIMS and JIPMER, and is now the only entrance exam for medical and dental courses in India.

NEET is usually conducted once a year, and the exam pattern consists of multiple-choice questions covering topics from Physics, Chemistry, and Biology (Botany and Zoology). The exam also has negative marking, where one mark is deducted for every incorrect answer.

The eligibility criteria for appearing in NEET include a minimum age of 17 years, passing 10+2 with Physics, Chemistry, Biology/Biotechnology and English, and securing a minimum percentage in the qualifying exam (currently 50% for general category students, and 40% for SC/ST/OBC


















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ